देश

पटियाला में चले पथराव, तलवारें, 2 समुदायों के बीच हिंसा, SHO समेत 3 घायल

चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला में शुक्रवार दोपहर जुलूस निकालने को लेकर खालिस्तान समर्थकों और हिंदूवादी संगठन शिवसेना (बाल ठाकरे) के बीच हिंसक झड़प हो गई। बवाल इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पत्थर और तलवारें चलने लगीं। इसमें एक एसएचओर समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बेहद संयम के साथ स्थिति को संभाला। हिंसा पर काबू पाने के लिए एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर हवाई फायर किए। इस हिंसा में खालिस्तानी ऐंगल भी सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बवाल के दौरान खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए जा रहे थे।

दरअसल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पुन्नू की ओर से शुक्रवार को खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया गया था। पुन्नू ने हरियाणा के डीसी दफ्तरों पर पर झंडे फहराने का ऐलान किया था। शिवसेना (बाल ठाकरे) नाम के संगठन ने इसके खिलाफ पटियाला में खालिस्तानी मुर्दाबाद मार्च निकालने का ऐलान किया था। शुक्रवार दोपहर शिवसेना नाम के इस संगठन ने मार्च निकाला, तो दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थकों ने इसका विरोध किया। इससे तनाव बढ़ गया और फिर पत्थरबाजी और बवाल शुरू हो गया।

पथराव और तलवार से एक दूसरे पर हमला
इसके बाद सड़क पर ही दोनों संगठनों के बीच संग्राम छिड़ गया। पत्थर और तलवारें चलने लगीं। पुलिस ने तुरंत मौके पर आकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस दौरान बेहद सूझबूझ का इस्तेमाल किया और बहुत बलप्रयोग नहीं किया। इस दौरान छत से पत्थरबाजी होती रही। वहीं खालिस्तान समर्थक संगठन के कार्यकर्ता तलवारें निकालकर लहराने लगे। इस झड़प में एक एसएचओ घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button