देश
कर्लीज क्लब ढहाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
गोवा के अंजुना में स्थित कर्लीज क्लब को ढहाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत इसी क्लब में हुई थी। शुक्रवार सुबह उत्तरी गोवा के अंजुना में स्थित कर्लीज क्लब को ढहाया जाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस पर रोक लगा दी गई है।कर्लीज क्लब पर कई मानदंडों के उल्लंघन का आरोप है। इसी वजह से इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस मौके पर क्लब के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का विध्वंस दस्ता पुलिसकर्मियों के साथ सीआरजेड मानदंडों के उल्लंघन में 'नो डेवलपमेंट जोन' में बने रेस्तरां को ध्वस्त करने पहुंचा था।