किशोर की हत्या गला रेतकर कर दी गई, पुलिस ने आरोपित नाबालिग को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली
कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। किशोर की पहचान कन्हैया उर्फ लक्की (17) के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला है कि कन्हैया नशे का लती था और अंतिम बार एक नाबालिग के साथ देखा गया था। पुलिस ने आरोपित नाबालिग को दबोच लिया है। पूछताछ में पता चला है कि वारदात से पहले दोनों में लड़ाई हुई थी। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि कन्हैया उर्फ लक्की अपने परिवार के साथ जेजे कालोनी मदनपुर खादर में रहते थे। परिवार में माता-पिता और भाई हैं। रविवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि डीडीए के खाली दफ्तर में कूड़े के ढेर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि किशोर का गला रेता गया है। मौके पर पुलिस को कन्हैया के भाई दिनेश कुमार मिले जिन्होंने उसकी पहचान की थी। मौके से पुलिस को चाकू भी मिला है। दिनेश के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि कन्हैया आखिरी बार एक किशोर के साथ देखा गया था। वह भी नशे का लती है। पुलिस आरोपित किशोर के घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला। हालांकि, थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के कपड़े और अन्य सामान जसोला के जंगल से बरामद कर लिया। आरोपित दसवीं तक पढ़ा है। उसके पिता मजदूरी करते हैं, जबकि मां एक निजी स्कूल में सफाई का काम करती है।