देश

लुकाछिपी खेल रहा था बच्चा, अचानक पुआल में लगी आग, जिंदा जला चार साल का मासूम

कुरडेग (सिमडेगा)
सिमडेगा जिले के कुरडेर थाना क्षेत्र स्थित हेठमा सेमरबेड़ा गांव में पुआल में जिंदा जलने से चार साल के बच्‍चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हेठमा सेमरबेड़ा गांव निवासी रोशन लकड़ा के पुत्र आकाश लकड़ा के रूप की गई है। बच्‍चे के पिता रोशन लकड़ा ने बताया कि गांव के खलिहान में पुआल का कुंबा बना हुआ था। आकाश अपने दो दोस्तों के साथ वहां लुकाछिपी खेल रहा था। खेल के दौरान जब वह कुंबा में छिपा था उसी समय अचानक पुआल में आग लग गई। यह देखकर साथ खेल रहे दोनों बच्‍चे भाग गए। जब तक गांववाले घटनास्थल पर पहुंचते तब तक पुआल पूरी तरह जल चुका था। कुंबा में छिपा आकाश भी उसी के साथ जिंदा जल गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

आग में बच्चा पूरी तरह जल चुका था। बच्‍चे के परिजन शव का पोस्‍टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा गया। पुलिस ने बच्चे के परिजनों के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है। मुखिया सुनिता देवी और कांग्रेस प्रखंड अध्‍यक्ष देवनीश खलखो ने भी सेमरबेड़ा पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें ढांढ़स बंधाया। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Avokádo: Dejte zázraky zdravého spánku a zdravému srdci v