देश
विदेश मंत्रालय का ड्राइवर पाकिस्तान भेजता था गुप्त सूचनाएं..
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित विदेश मंत्रालय में ड्राइवर है।सूत्रों के अनुसार, आरोपित को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएआई ने हनीट्रैप में फंसा लिया था। जिससे वह भारत की गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार उससे अन्य जानकारी जुटा रही है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पता लगाने में जुटी हुई हैं कि उसने अब कौन कौन सी इन्फोर्मेशन पाकिस्तान को दी है।