देश में घट रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 7474 नए केस सामने आए
नई दिल्ली
देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 7474 नए केस सामने आए। जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने रिकवरी की है। देश में सक्रिय मामले अब 2.9 प्रतिशत पहुंच गए हैं। सक्रिय मामले अब 12 लाख 25011 तक पहुंच गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक 169 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169.46 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107474 नए केस सामने आए।
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 5,602 नए केस मिले
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 5,602 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 916, जोधपुर में 615, अलवर में 465, उदयपुर में 341 व गंगानगर में 311 संक्रमित शामिल हैं। राज्य में 9,309 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 51,143 वायरस संक्रमितों का इलाज जारी है।