देश

दादा बनने की खुशी पोती को हेलीकॉप्टर से लाया घर

पुणे
 दादा बनने की खुशी क्या होती है ये बात कोई महाराष्ट्र (Maharashtra) के अजित पांडुरंग बलवडकर से पूछे। पोती के जन्म की ऐसी खुशी कि हेलीकॉप्टर तक बुक कर दी। घर में खुशियां मनाई जाने लगी। पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है। बेटी के जन्म पर निराश होने वालों को उन्होंने ऐसा मैसेज दिया कि अब इलाके में उनके ही चर्चे हो रहे हैं। अजीत को जब पता चला कि उनके घर में नन्नी परी का आगमन हुआ है तो वे खुशी से फूले नहीं समाए। मिठाईयां बांटी, जश्न मनाया और पोती को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर तक बुक करवा दिया।

पोती का भव्य स्वागत
पुणे (Pune) के  बालेवाड़ी इलाके रहने वाले अजित पांडुरंग एक किसान हैं। अपनी पोती के जन्म से वे इतने खुश हुए कि उसे घर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर डाला। मंगलवार को शेवालवाड़ी स्थित बहू के मायके से अपनी नवजात पोती और बहू को अपने घर बालेवाड़ी लाने के लिए उन्होंने एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। जब नवजात को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे तो वहां भव्य स्वागत हुआ।

ऐसी खुशी कहां मिलेगी
किसान ने बताया कि दादा बनने की खुशी कुछ अलग ही होती है। उन्होंने पोती का नाम कृषिका रखा है। मेरा सपना था कि मेरी पोती हो और मैं ऐसे ही उसका जश्न मनाऊं। जब पोती के जन्म की खबर मिली तो मैं फूला नहीं समाया और लगा आज क्या कर जाऊं। इलाके में मिठाईयां बांटी, ढोल बजवाए। आज भगवान ने मेरा सपना साकार कर दिया है। किसान की इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है। बेटी और बेटे में अंतर समझने वालों के लिए यह एक संदेश भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button