खारकीव में मारे गए नवीन का पार्थिव शरीर पहुंचा बेंगलुरू
बेंगलुरू
यूक्रेन (Ukraine) में मारे गए भारत के मेडिकल छात्र (Indian Medical Student) नवीन शेरखप्पा (Naveen Shekharappa) का शव रविवार को आधी रात के बाद कर्नाटक के बेंगलुरू पहुंचा। पार्थिव शरीर यहां पहुंचने पर सीएम बसवराज बोम्मई ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए परिजन को सौंप दिया जाएगा। हालांकि, परिवार ने नवीन शेखरप्पा के शरीर को मेडिकल कॉलेज को दान देने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री बसवराज ने केंद्र सरकार व पीएम को दिया धन्यवाद
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैं यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयासों के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें गोलाबारी में खो दिया।
हावेरी का रहने वाला था शेखरप्पा
21 वर्षीय भारतीय स्टूडेंट नवीन शेरखरप्पा, कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri district) का रहने वाला था। खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National Medical University) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। वह कथित तौर पर खाना खरीदने के लिए कतार में खड़ा था, जब वह 1 मार्च को यूक्रेन के खार्किव में रूसी गोलाबारी में मारा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि रूसियों ने पास की एक सरकारी इमारत को उड़ा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद नवीन के चचेरे भाई शिवकुमार ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की थी। विदेश मंत्रालय की तरफ से उन्हें बताया कि नवीन किराने का कुछ सामान लेने गया था, इसी दौरान मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया। परिजनों ने पूछा कि क्या उसका शव मिल सकता है, इस पर विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया कि यह वॉर जोन का मामला है। हमने शव को कब्जे में ले लिया है और अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही संभव होता है, हम इसे भारत लाएंगे। परिजनों ने पूछा कि क्या यह जानकारी 100 फीसदी सही है कि मृतक नवीन ही है। इस पर बताया गया था कि स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर ने और नवीन के दोस्तों ने भी इसकी पुष्टि की थी।
रूस ने दिया जांच का आश्वासन
भारतीय छात्र की यूक्रेन-रूस युद्ध में गोलाबारी के दौरा हुई मौत के मामले में रूस ने कहा है कि वह भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की जांच करेगा। उधर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि उनकी मौत के हालात बिल्कुल स्पष्ट नहीं हैं।
24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा (Kharkiv, Mariupol and Odessa) सहित कई शहरों में बर्बादी के निशां ही केवल दिख रहे।