दिल्ली में सुस्त हुई कोरोना की रफ्तार, सक्रिय मामलों से करीब तीन गुना ज्यादा हैं कंटेनमेंट जोन, अस्पताल में केवल 1200 मरीज
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों से तीन गुना अधिक कंटेनमेंट जोन हैं। संक्रमण दर में लगातार गिरावट और स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 11,716 रह गई है, जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या 32,780 है। यानि कोरोना के सक्रिय मामलों से 2.79 गुना अधिक कंटेनमेंट जोन हैं।
दिल्ली कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते सात दिनों के अंदर 6073 कंटेनमेंट जोन कम हुए हैं। 30 जनवरी को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 38853 थी, जो चार फरवरी तक घटकर 32780 रह गई। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन से ज्यादा सक्रिय मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 30 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के 21490 सक्रिय मामले थे जो सात दिन के अंदर घटकर चार फरवरी को 11716 रह गए, यानि 9774 की कमी देखने को मिली।
अस्पताल में सिर्फ 1200 मरीज
कोरोना के मामलों में कमी आने से अस्पताल में भी मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए सिर्फ 1200 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 67 संदिग्ध मरीज हैं। वहीं 14 हजार से अधिक बेड अस्पतालों में खाली पड़े हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में कमी आने से कोविड हेल्पलाइन नंबर पर भी पहले की तुलना में कम कॉल प्राप्त हो रही है।