सीहोर। तमिलनाडू के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को क्रेश हुए हैलीकाप्टर में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा का भी निधन हो गया। जितेंद्र कुमार सीडीएस बिपिन रावत के साथ हैलीकाप्टर मेें सवार थे। वे बिपिन रावत के पीएसओ थे। जितेंद्र कुमार जिले की इछावर तहसील के धामंदा गांव के रहने वाले थे। 31 वर्षीय जितेंद्र कुमार वर्मा के निधन की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव धामंदा में पहुंची तो पूरा गांव गमगीन हो गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर जितेंद्र कुमार के निधन पर विलाप करने लगे। जितेंद्र कुमार वर्मा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनकी चार साल की बेटी और एक साल का बेटा है। परिवार में पिता शिवराज वर्मा एवं माता धापी बाई के अलावा दो भाई और दो बहनें हैं। जितेंद्र कुमार एक माह पहले ही छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम धामंदा लाया जाएगा और यहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा। जितेंद्र कुमार वर्मा का पैतृक गांव धामंदा है, लेकिन उन्होंने अमलाहा में भी घर बना लिया था। उनके अमलाहा स्थित घर के बाहर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक सुदेश राय, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित जिलेवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।