फिर आया मुंबई पर आतंकी हमला का धमकी भरा फोन, पुलिस अलर्ट
मुंबई। पिछले कुछ महीनों से लगातार मुंबई पर आतंकी हमला का फोन कॉल आ रहा है. एक बार फिर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन आया है। खबर है कि एक अनजान शख्स ने अगले 10 मिनट में मुंबई के कुर्ला इलाके में बम ब्लास्ट होने की बात कहकर फोन काट दिया. इस धमकी भरे फोन कॉल से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक और धमकी भरा फोन कॉल आया है. फोन करने वाले ने कहा कि अगले 10 मिनट में कुर्ला इलाके में बम धमाका होने वाला है और यह कहकर उसने फोन काट दिया। इस फोन कॉल के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई और हर जगह तलाशी अभियान शुरू कर दी। फ़िलहाल पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया। अब पुलिस फोन करने वाले की तलाश कर रही है। उधर उक्त अनजान शख्स ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बहरहाल पिछले कुछ महीनों से मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम पर इस तरह के फोन बार-बार आ रहे हैं जो चिंता का सबब बनता जा रहा है.