पहले भी लग चुकी है सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को तोड़-फोड़ हुई। आरोप है कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की है। कुछ युवकों ने बैरिकेड तोड़ कर बूम बैरियर एवं सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध लगी हो, इससे पहले भी कई बार उनकी सुरक्षा में सेंध लग चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा
जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था में एक साथ दो पीएसओ, घर में हर एंट्री पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, एक वाचर, एक स्क्रीनिंग करने वाला कर्मचारी और आगे-पीछे दो वाहन होते हैं। इसमें एक वाहन का इस्तेमाल पायलट के रूप में किया जाता है, जबकि दूसरे का स्कॉट के रूप में इस्तेमाल होता है। दोनों वाहन अमूमन दिल्ली पुलिस की जिप्सी होती हैं या फिर कभी-कभी अंबेसडर या इनोवा वाहन भी होते हैं।