देश

प्रितपक्ष पर “गया” में उमड़ेगा जनसैलाब

गया । इस बार गया में पिंडदानियों की संख्या काफी अधिक होगी। लगभग 12 लाख तीर्थ यात्रियों का आगमन गया में होगा। सभी होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यात्रियों को ठहरने के लिए कुंभ की तरह टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान बड़ी संख्या में हुई मृत्यु से पिंडदान करने वालों की संख्या इस बार बढ़ गई है। अनंत चतुर्दशी के दिन से यहां मेला शुरू होता था। इस बार यह मेला त्रयोदशी को शुरू हो गया है।  श्री तीर्थ वृत्ति सुधारणी सभा के अनुसार इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होगी। तीर्थ यात्रियों को घरों पर रुकने,विद्यालयों में रूकने एवं टेंट सिटी बनाकर पिंडदान करने वाले यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। त्रिपाक्षिक श्राद्ध करने के लिए राजस्थान, पंजाब तथा हरियाणा से सबसे ज्यादा पिंड दानी आते हैं। इस बार 17 दिनों तक गया जी की संपूर्ण वेदियों पर विधिवत श्राद्ध करने की व्यवस्था की गई है। इस बार श्राद्ध करने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, पिंड दान कराने के लिए पंडितों की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10 produktů pro zářivou Hubněte pouze díky snídani: Jak Maso vás Jak se stravovat po chřipce: potraviny, které pomáhají tělu Umění servírování: jak připravit pokrm tak, Ihned po nahřátí mohou způsobit Mrkvově-jablečná dieta: lahodné hubnutí a zdravotní výhody