देश
पाकिस्तान उच्चायोग में महिला के यौन उत्पीड़न की होगी जांच..
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने यहां पाकिस्तान उच्चायोग परिसर में महिला प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने को कहा है। पंजाब की एक प्रोफेसर ने पिछले हफ्ते यह आरोप लगाया था। बागची ने कहा, हमने देखा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी अपने बयान में इस मुद्दे गंभीरता से गौर करने के लिए कहा है।मेलबर्न के निकट दो हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ की घटना से जुड़े सवाल पर बागची ने कहा िक हम इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। इस मामले पर हमने ऑस्ट्रेलिया सरकार से उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।