मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: डॉक्टर शशांक जोशी

मुंबई
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। वहीं ब्रीच कैंड के डॉक्टर हेमंत ठाकर ने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलो में कमी अगले छह हफ्तों के बाद देखने को मिल सकती है। डॉक्टर शशांक ने कहा कि जिस तरह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन हमे डरने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन के मामलों की दोगुना होने की दर चार दिन है, लेकिन सभी मामले हल्के हैं और अस्पतालों पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं है। ओमिक्रॉन के मामले काफी ज्यादा है लेकिन हम इससे निपट सकते हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा कि 80 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं, यह निश्चित तौर पर डेल्टा नहीं है, मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।
बातचीत के दौरान डॉक्टर हेमंत ठाकर ने कहा कि बिना बीमारी के लोगों में संक्रमण हो रहा है, लोग बिना सुझाव के एडमिट हो रहे हैं। मामले गंभीर नहीं हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर आने जा रही है। संक्रमण की दर काफी तेज है लेकिन यह सामान्य सर्दी जुकाम की तरह है। ओमिक्रॉन डेल्टा की जगह लेगा और लोगों के बीच तेजी से फैलेगा। मुंबई में हर रोज मामले 10 हजार तक पहुंच सकते हैं, लेकिन मामलों में गिरावट भी काफी तेज होगी। भारत में अगले छह हफ्ते में मामलों में गिरावट देखने को मिल सकती है। हमे घबराने की जरूरत नहीं है, अपने डॉक्टर की सलाह मानें और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बर्ताव करें।
मैक्स अस्पताल के डॉक्टर रोमेल टिक्कू ने कहा कि दिल्ली में मामले बढ़े हैं लेकिन ये हल्के संक्रमण के मामले हैं। इसके लक्षण में बुखार, गले में खरास, नाक का बहना, थकान, पीठ में दर्द, सिर दर्द हैं। कई मामलों में स्वाद का जाना और सुगंध चली जाती है। लेकिन हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि खतरा काफी अधिक है। वहीं पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के डॉक्टर के श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि टीकाकरण से गभीर बीमारी से बचा जा सकता है। ऐसे में लोगों का संक्रमित होना चौंकाने वाला नहीं है।