देश
तीस हजारी कोर्ट के बाथरूम में मिली युवक की गला कटी लाश
नई दिल्ली
अब राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाथरूम में एक युवक का शव मिला है। युवक का शव कोर्ट रूम नंबर 9 के सामने बाथरूम में सुबह 11.30 बजे मिला है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को मौके से 2 नशे के इंजेक्शन मिले हैं। युवक का गला कटा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच सब्जी मंडी थाना पुलिस कर रही है।