देश
अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में पांच ‘जिलेटिन’ की छड़ों के दो बंडल बरामद…

अरुणाचल प्रदेश : सीआरपीएफ ने रविवार सुबह असम-अरुणाचल सीमा के साथ लगे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में छोटे लचीले तार से लगे पांच जिलेटिन की छड़ों के दो बंडल बरामद किए। संदिग्ध तीन व्यक्ति पोडुमोनी और एकोरानी गांव के रास्ते असम भाग गए। सर्च ऑपरेशन जारी है। नामसाई के एसपी ने इस घटना की जानकारी दी है।