श्रीनगर में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो की मौत, 23 घायल
श्रीनगर
आतंकियों ने एक बार फिर से घाटी में बड़े हमले की कोशिश की है। रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमे दो लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हमला श्रीनगर के अमृता कदाल मार्केट में हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार इस हमले में 23 लोग जख्मी हुए हैं। यह पूरी घटना यहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। श्रीनगर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में 23 लोग घायल हुए हैं, घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और इस हमले के दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार हमले में 71 साल के मोहम्मद असलम मखदूमी की मौत हो गई है। सीसीटीवी की जो फुटेज सामने आई है उसमे देखा जा सकता है कि हमलावर जवानों की गाड़ी के पास ग्रेनेड फेंक रहा है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है। हालांकि अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबल हमलावर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त इलाके में काफी भीड़ थी, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। आतंकियों ने इस हमले को उस वक्त अंजाम दिया जब जवान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। पिछले कुछ समय में आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर यह अबतक का सबसे बड़ा हमला है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की कहना है कि यह हमला आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की बौखलाहट का नतीजा है। सेंट्रल कश्मीर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा में चूक का मामला नहीं है क्योंकि एक पुलिसकर्मी भी इसमे घायल हुआ है। व्यस्त जगहों पर हमले रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।