देश
अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने की भारतीय विदेश सचिव से मुलाकात..
अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन अपनी भारत यात्रा के दौरान आज भारतीय विदेश सचिव अंब विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों प्रतिनिधियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने ट्वीट भी किया और लिखा कि भारतीय विदेश सचिव अंब विनय मोहन क्वात्रा से शानदार मुलाकात हुई। हम अमेरिका-भारत संबंधों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पूरे भारत-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया में हमारी सुरक्षा एवं क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाएंगे।