तीन गर्लफ्रेंड को डिस्को-बार ले जाने के लिए करता था लूटपाट, पुलिस ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली
करोल बाग थाना पुलिस ने तीन गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय सुल्तान और उसका साथी 23 वर्षीय नवीन शामिल हैं। इन पर लूटपाट, झपटमारी, वाहन चोरी के आधा दर्जन मामलों में शामिल होने का आरोप है।
आरोपियों से चोरी की स्कूटी समेत दो स्कूटी बरामद हुई है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने आने वाले हैं। काले रंग की स्कूटी पर सवार दो संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान सुल्तान और नवीन के रूप में हुई। आरोपी सुल्तान ने बताया कि पिता स्थानीय एमएलए के दफ्तर में काम करते हैं। सुल्तान स्थानीय नेताओं से जान-पहचान का फायदा उठाता है। उसकी तीन गर्लफ्रेंड है, जिन्हें डिस्को व बार ले जाने के लिए वह लूटपाट करता है। वहीं, नवीन ने बताया कि माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी एक गर्लफेंड है, जिससे वह शादी करने वाला है। इसके लिए लूटपाट करके रुपये जुटा रहा है।