देश

देश में टीकाकरण अभियान जोरों पर, अब तक लगी 163 करोड़ से अधिक खुराक

नई दिल्ली
एक तरफ जहां भारत में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर देश  में टीकाकरण अभियान जारी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 163.84 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। आपको बता दें कि देश में अब एक्टिव केस 22 लाख के करीब है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,76,77,328 हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें, तो यह 93.33 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत रही। अब तक किए गए कुल टेस्ट 72.21 करोड़ हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 14,62,261 परीक्षण किए गए।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,969 नए मामले , 34 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,969 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 34 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,445 हो गयी। उत्तर 24 परगना जिले में 697, कोलकाता में 654, दक्षिण 24 परगना जिले में 409,बीरभुम में 319, नदिया में 296, बांकुरा में 291, मालदा में 234, हूगली में 219,पूर्वी वर्धमान में 207, पश्चिमी वर्धमान में 176, पश्चिमी मेदिनीपुर में 171 तथा जलपाईगुड़ी में 170 नए मामले दर्ज हुए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य कुल संक्रमितों की संख्या 19,79,254 हो गयी तथा वर्तमान में 67,369 सक्रिय मामले है। राज्य मे संक्रमण दर 7.32 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button