देश

अबू इब्राहिम की मौत के बाद इस्लामिक स्टेट का क्या होगा, कौन बनेगा नया नेता?

 नई दिल्ली

सीरिया में अमेरिकी हमले के दौरान इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल कुरैशी की मौत बाद जिहादी समूह के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। अबू इब्राहिम के बाद इस्लामिक स्टेट का रूप कैसा हो सकता है? काम करने के तरीके के क्या बदलाव संभव है? आइए समझने की कोशिश करते हैं।
इस्लामिक स्टेट के लिए बड़ा झटका

ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन के साथ काम कर रहे चार्ले लिस्टर ने एनपीआर से बातचीत में बताया है कि 2014 में जब बगदादी को मारा गया था तो इस्लामिक स्टेट अपने स्वर्णकाल में था। ऐसे में आतंकी संगठन को एक नेता की जरूरत थी लेकिन अबू इब्राहिम की मौत के वक्त ऐसा नहीं है। वह नए लीडर के बदले कोई कमांडर खोज सकते हैं जो उनके गुरिल्ला ऑपरेशन को संभाल सके।

बीते कुछ समय से इस्लामिक स्टेट फिर से उभरने की कोशिश में था। ऐसे में यह इस्लामिक स्टेट के लिए किसी झटके जैसा है। अबू इब्राहिम की मौत से इस्लामिक स्टेट और कमजोर पड़ गया है। खासकर सीरिया और इराक जैसे इलाके में, जो कि जिहादी गुट का केंद्र रहा है।

कौन ले सकता है अबू इब्राहिम की जगह?
लिस्टर का मानना है कि यह अब तक साफ नहीं है अबू इब्राहिम का उत्तराधिकारी कौन होगा क्योंकि इस आतंकी संगठन के बारे में इस तरह की जानकारी पब्लिक स्पेस में नहीं के बराबर है। लेकिन यह साफ है कि इस्लामिक स्टेट एक रुढ़िवादी नौकरशाही की तरह है जिसके पास लीडर्स की फौज होगी। जहां तक नाम का सवाल है कि कौन होगा तो यह अभी साफ नहीं है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराधिकारी के लिए कुछ स्पष्ट नाम हैं लेकिन अगले नेता के उसी क्षेत्र से आने की संभावना है।

3 फरवरी को मारा गया था अब इब्राहिम
सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में इस्लामिट स्टेट का नेता अबू इब्राहिम 3 फरवरी को मारा गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह जानकारी दी थी। अबू इब्राहिम अल हाशिमी ने 21 अक्टूबर 2019 को इस्लामिक स्टेट की कमान संभाली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button