देश

हिजाब पहनने पर टीचर छात्रा को डांटा तो लोगों ने महिला टीचर की साड़ी ही खोल दी

दिनाजपुर
 बंगाल में एक स्कूल टीचर ने जब छात्रा को हिजाब पहनने से रोका तो कुछ लोगों द्वारा जबरन स्कूल पहुंचकर महिला टीचर के साथ बदतमीजी की है। मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में हिजाब पहनने पर एक छात्रा को शिक्षिका ने डांटा तो कुछ लोगों ने स्कूल घुसकर महिला टीचर की साड़ी खोलकर बदतमीजी की है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल में यह पूरी घटना हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस स्कूल में पहुंची तो थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को हुई घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल है।

शिक्षिका ने छात्रा को अनुशासित रहने को कहा

स्कूल के प्रिसिंपल कमल कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि एक छात्रा जब स्कूल में हिजाब पहनकर आई तो महिला शिक्षिका ने छात्रा को अनुशासित रहने के लिए कहा था। शिक्षिका द्वारा छात्रा को डांटने और हिजाब हटाने की बात कहने को कुछ लोगों गलत ढंग से ले लिया और जबरन स्कूल आए और शिक्षिका की साड़ी खोल दी। हालांकि पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। इस घटना के बाद BDO और स्कूल निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे।

शिक्षिका से बदसलूकी के विरोध में चक्का जाम

वहीं जिले में जब शिक्षिका के साथ इस तरह की बदसलूकी की बात फैली तो लोगों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 512 पर स्कूल के छात्रों व अभिभावकों ने तीन घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए DSP व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जाम हटाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहना था कि वारदात के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। यह सब राजनीतिक दबाव के कारण हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button