UP-पंजाब में कब होंगे विधानसभा चुनाव? अगले सप्ताह आयोग कर सककता है घोषणा
नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा पूरा कर लिया है और संभवतः अगले हफ्ते इन राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और रैलियां और चुनावी सभाएं निर्वाचन आयोग के अधीन आ जाएंगी। आयोग एसडीएमए (राज्य आपदा प्रबंधन एक्ट) के तहत रैलियों को नियंत्रित करेगा। सूत्रों ने कहा कि सभी राज्यों में चुनावों में भाग लेने वाले राजनैतिक दलों ने कहा है कि चुनाव समय पर होने चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया है कि चुनावों के दौरान वे कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखेंगे।
उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में हो सकता है। मणिपुर में दो चरणों में तथा गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक चरण में चुनाव करवाए जाएंगे। मतदान की प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर मार्च माह में समाप्त होगी। 2017 में ही पिछले चुनाव भी इतने ही चरणों मे संपन्न किए गए थे। सूत्रों ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दागी उम्मीदवारों के चयन के 72 घंटे अंदर अखबारों और टीवी पर उनका पर्याप्त प्रचार/ प्रसार तथा पार्टी की वेबसाइट पर होस्टिंग करने का पालन करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इन आदेश का पालन नहीं करने उम्मीदवार को चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन चुनाव आयोग ऐसे उम्मीदवारों और दलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनावों में इन आदेशों का पालन नहीं करने पर हाल ही में कई राजनैतिक दलों पर भरी जुर्माना लगाया था।
सूत्रों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए निर्वाचन आयोग चुनाव करवाएगा। इसके लिए जमीनी तैयारियां जैसे तीन साल से पदों पर जमे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, मतदान केंद्रों का निर्धारण, लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाने, मतदाताओं की संख्या घटाने आदि तकरीबन पूरी की जा चुकी हैं।