कौन हैं सावजीभाई ढोलकिया, जिन्हें पद्म श्री मिलने पर परिवार ने 50 करोड़ का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया?

सूरत
गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी सवजीभाई ढोलकिया को कौन नहीं जानता होगा? यह वही कारोबारी हैं..जो दिवाली पर बोनस के रूप में 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी देने पर सराहे गए। इन्हें अपने कर्मचारियों को दिवाली में बतौर गिफ्ट कार, फ्लैट, स्कूटर जैसे उपहार देने के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन समाज-सेवा करने में भी पीछे नहीं रहते। हाल ही सरकार ने इन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा, तो इनके परिवार ने करोड़ों का तोहफा दिया।
सवजीभाई 50 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर दिया गया
केंद्र सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सवजीभाई को उनके परिवार ने गिफ्ट स्वरूप 50 करोड़ का हेलीकॉप्टर दिया है। इतना महंगा गिफ्ट मिलने पर सवजीभाई ढोलकिया ने कहा कि, "मुझे नहीं पता था कि मेरे परिवार ने मुझे ऐसा गिफ्ट देने का फैसला किया है। मगर..जो दिया है, यह मेरे स्वभाव से थोड़ा अलग है। फिर भी, मैंने इसे तहे दिल से स्वीकार किया है। परिवार का प्यार सबसे अहम चीज है।'' इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि, अब लोगों को इमरजेंसी में हमारी ओर से हेलीकॉप्टर दिए जाएंगे।
बोले- आमजनों को इमरजेंसी में हेलीकॉप्टर दूंगा
सवजीभाई ने कहा, "मैं हमेशा देने में विश्वास करता हूं। अब मुझे परिवार ने कुछ दिया है, तो इससे कहीं ज्यादा खुश हूं।", वहीं, सवजीभाई के भाई तुलसीभाई ने कहा- "मेरे भाई वर्षों से अपने कर्मचारियों को महंगे दिवाली गिफ्ट देकर चकित कर रहे हैं। हम समाजसेवा भी खूब करते हैं। सौराष्ट्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए वॉटर-रिजर्व कराया। वहां के गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी कई काम किए।" बताया जा रहा है कि, सवजीभाई को तुलसीभाई और मोटाभाई हिम्मतभाई के साथ-साथ परिवार के 8 बेटों ने सरप्राइज देने की सोची थी..फिर उन्होंने एक साथ पार्टी की और उस पार्टी में सवजीभाई को उपहार के रूप में 50 करोड़ का हेलीकॉप्टर दे दिया।
ऐसे बनाई दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड कंपनी
ढोलकिया हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन हैं। ढोलकिया बताते हैं कि उन्हें कारोबार आगे बढ़ाना था, तो कंपनी बनाना और उसकी मार्केटिंग करना भी जरूरी था, जिसके लिए वह मुबई पहुंचे। मुबई में उन्होंने एक बिजनेस सलाहकार की सेवा ली और फिर कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाकर मार्केटिंग का काम शुरू किया। आज श्रीहरि कृष्णा एक्सपोर्ट दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड कंपनी मानी जाती है। श्रीहरि कृष्णा एक्सपोर्ट के मालिक सवजी भाई ढोलकिया ही हैं।
पाटीदार समुदाय से हैं ढोलकिया
ढोलकिया मूल रूप से सौराष्ट्र के पाटीदार समुदाय से आते हैं। बताया जाता है कि, उनकी पढ़ाई के दिनों उनकी स्कूल शिक्षा अधूरी रह गई थी। कमाने के लिए, वे सूरत में हीरा कारीगर के रूप में काम करने लगे थे। धीरे-धीरे अपनी खुद की कंपनी बनाकर आज वे दुनिया के बड़े हीरा उद्यमी बन गए। कहा जाता है कि, उनकी हरे कृष्णा डायमंड नाम की कंपनी का कारोबार 1991 में महज 1 करोड़ का था। जो मार्च 2014 तक 2100 करोड़ तक पहुंच गया। फिर उन्होंने डायमंड एक्सपोर्ट का लक्ष्य 2800 करोड़ का रखा, वो भी पूरा कर लिया।