देश

सिक्किम में नेपाली फिल्म पर क्यों मचा है बवाल, मसला हल होने तक लगा बैन

 सिलीगुड़ी।
 
सिक्किम सरकार ने राज्य में संगठनों और भिक्षुओं द्वारा की गई अपील के बाद हिमालयी राज्य में बहुप्रतीक्षित नेपाली फिल्म 'कबड्डी 4' की रिलीज पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया है। सिक्किम के मंत्री पीएस तमांग (गोले) प्रमुख ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, "सिक्किम के लोगों और विभिन्न संघों और संगठनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में कबड्डी 4 की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जब तक कि विवाद को स्वीकार्य तरीके से हल नहीं किया जाता है।" 'कबड्डी 4' अब नेपाल में तीन सप्ताह तक चल रहा है। इसकी भारत में रिलीज 17 जून को होनी थी। इसकी स्क्रीनिंग सिक्किम के गंगटोक, नामची और मेली और पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के पड़ोसी इलाकों में की जाएगी।

सिक्किम में रिलीज होने से कुछ दिन पहले फिल्म को राज्य में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। काठमांडू में फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कथित अभद्र व्यवहार के लिए 'कबड्डी 4' की अभिनेत्री मिरुना मगर द्वारा एक युवा साधु को थप्पड़ मारने पर भिक्षुओं और विभिन्न संघों ने अपना आक्रोश दर्ज किया।

उन्होंने सिक्किम सरकार और थिएटर मालिकों से सिक्किम में फिल्म की रिलीज को तब तक रोके रखने की अपील की थी जब तक कि भिक्षु को न्याय नहीं मिल जाता। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरने की धमकी भी दी थी। एक और मांग यह थी कि मिरुना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो स्टेटमेंट के साथ माफी मांगनी चाहिए। मंगलवार दोपहर एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सिक्किम में 'कबड्डी 4' पर प्रतिबंध पूर्ण प्रतिबंध नहीं है।

उन्होंने कगा, “यह पूर्ण प्रतिबंध नहीं है। हमने इसे अभी के लिए तब तक के लिए प्रतिबंधित किया है जब तक कि विवाद का निपटारा नहीं हो जाता। हमने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि विभिन्न संगठन फिल्म के खिलाफ आगे आए और कहा कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर समझौता हो जाता है और संगठन इसके लिए राजी हो जाते हैं तो हम प्रतिबंध हटा देंगे।''

सिक्किम में धार्मिक भावनाएं चरम पर हैं और 32 विधानसभा सीटों में से एक बौद्ध भिक्षुओं के लिए भी आरक्षित है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनमोल गुरुंग ने कहा, "हम प्रदर्शनकारियों को शांत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिल्म ने किसी भी तरह से किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया है।"

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button