‘द कश्मीर फाइल्स’ से बिगड़ेगी कानून व्यवस्था? राजस्थान के कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू
कोटा।
राजस्थान के कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील त्योहारों जैसे महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी आदि के साथ ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के मद्देनजर भीड़ के एकत्रीकरण, धरना प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाना आवश्यक है। 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी। यानी एक महीने तक कोटा में एक साथ एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।
भाजपा नेता बोले-चंडी मार्च से डरी सरकार
दूसरी ओर जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी किया है। गुंजल ने कहा कि सरकार ने महिला मोर्चा के चंडी मार्च को देखते हुए कोटा में धारा 144 लगाई है। इसके पहले भी सरकार कोटा उत्तर में विशाल प्रदर्शन होने से पहले धारा 144 लगा चुकी है, लेकिन इसका कोई फर्क नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोटा में आज विशाल चंडी मार्च महिलाओं के द्वारा निकाला जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद होंगी।
गुंजल का कहना है कि संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरह का बयान विधानसभा में दिया था, उससे महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना मिली है। ऐसे में दुनिया की कोई ताकत महिला चंडी मार्च को नहीं रोक सकती, चाहे पुलिस लाठीचार्ज करे या गिरफ्तारी करे।