राजस्थान में सर्दी का सितम: चुरु में तापमान -0.5, फतेहपुर में -1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
जयपुर
राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लगतार जारी है। सूबे के कई शहरों में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान चुरू, सीकर, फतेहपुर और करोली में दर्ज किया गया है। चुरू और सीकर में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं करोली में -0.1 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को मौसम विभाग ने बताया था कि राजस्थान के चार जिलों चूरू, सीकर, जयपुर और सिरोही में पारा शून्य से नीचे चला गया। प्रदेश के चार जिलों चूरू, सीकर, जयपुर और सिरोही में पारा शून्य से नीचे चला गया। सीजन में यह पहली बार हुआ है जब राजस्थान के चार जिलों में एक साथ पारा शून्य नीचे दर्ज हुआ है।
पारा गिरने से किसानों की चिता बढ़ गई है, क्योंकि अब रबी की फसलों पर पाला पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग जयपुर ने 20 व 21 दिसंबर को प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने और तापमान कम रहने की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 21 दिसंबर को बाद से मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में 21 दिसंबर के बाद सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है।
राजस्थान ही नहीं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में तगड़ी ठंड़ पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी-खासी बर्फबारी हुई है। उसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कुछ दिन ऐसे ही ठंड जारी रहेगी।