गुजरात के जामनगर जिले में दुनिया का पहला ग्लोबल ट्रेडीशनल मेडिसिन सेंटर होगा, लॉन्चिंग करेंगे मोदी
जामनगर
गुजरात के जामनगर जिले में दुनिया का पहला ग्लोबल ट्रेडीशनल मेडिसिन सेंटर होगा। इस सेंटर में 100 से ज्यादा देशों की दवाओं पर रिसर्च किया जा सकेगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेंटर का शिलान्यास कराने गुजरात आएंगे।
'विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमें दिया बड़ा जिम्मा'
केंद्रीय मंत्री सर्वानंदा सोनोवाल ने कहा कि, जामनगर में विश्व का पहला वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 19 तारीख को इसकी लॉन्चिंग के लिए आएंगे। 250 मिलियन डॉलर की लागत से स्थापित होने जा रहे इस "ग्लोबल ट्रेडीशनल मेडिसिन सेंटर" के लिए गुजरात सरकार ने 35 एकड़ जमीन मुफ्त में आवंटित की है। गुजरात में सामने आया CoronaVirus के नए वैरिएंट XE का पहला मामला, ये आखिर कितना खतरनाक है?गुजरात में सामने आया CoronaVirus के नए वैरिएंट XE का पहला मामला, ये आखिर कितना खतरनाक है?
सरकार ने 35 एकड़ जमीन मुफ्त में दी
मेडिकल आॅफिसर्स के मुताबिक, जामनगर में स्थापित किए जा रहे "ग्लोबल ट्रेडीशनल मेडिसिन सेंटर" में 138 देशों की दवाओं पर रिसर्च होगा। केंद्रीय मंत्री सर्वानंदा सोनोवाल ने यहां उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर भी कोरोना का साया, कई बार पर्यटकों के लिए बंद करनी पड़ीदुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर भी कोरोना का साया, कई बार पर्यटकों के लिए बंद करनी पड़ी
यह कब तक होगा शुरू?
मंत्री ने कहा कि, 'गुजरात सरकार की ओर से जामनगर जिले में गोरधनपार के पास 35 एकड़ जमीन आवंटित की गई, इसके लिए भूपेंद्र पटेल और उनकी सरकार को धन्यवाद दे रहा हूं। गौरवान्वित करने वाले इस केंद्र की खुद प्रधानमंत्री देख-रेख कर रहे हैं। यह सेंटर 2024 तक पूरी तरह शुरू हो जाएगा।'