देश

जहांगीरपुरी उपद्रव में छह संदिग्‍धों की पहचान ,जांच शुरू

नई दिल्‍ली
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार बवाल की शुरुआत कुशल सिनेमा के पास हुई। बताया जा रहा क‍ि शोभायात्रा पर अचानक हुए पथराव के बाद बवाल हुआ। इसके करीब एक घंटे अफरातफरी का माहौल रहा। जमकर पथराव हुआ और तलवारें लहराई गईं। मौके पर पहुंची पुलिस को भी नहीं छोड़ा। उन पर पथराव किया जिसकी वजह से 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। कई अन्‍य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज को खंगाल कर करीब छह उपद्रवी संदिग्धों की पहचान हुई है। वहीं शक के आधार पर करीब दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। देर रात तक पुलिस की कई टीमें मौके से सुराग एकत्र करने में जुटी हैं। हिरासत में लिए गए लोगों को अलग स्थान पर ले जाकर पूछताछ भी की गई।

जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दंगा, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घायल पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव के मामले में छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। घायलों में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। दिल्ली पुलिस एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई जो उन्हें लगी। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी. और दोनों तरफ से पथराव हो रहा था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button