करंट लगने से एक मासूम की मौत, एक घायल

रेहटी तहसील के कीर मकोड़िया की है घटना

रेहटी। तहसील के कीर मकोेड़िया गांव में करंट लगने से एक मासूम की मौैत होे गई तोे वहीं एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों मेें बिजली कंपनी कोे लेकर जमकर गुस्सा भी है।
सीहोर जिले की रेहटी तहसील के ग्राम कीर मकोडिया में एक मासूम ने बिजली के खंभे को पकड़ा तो उसे इतना तेज झटका लगा कि उसकी मौत हो गई। दरअसल कीर मकोड़िया में दो बच्चे जो आपस में चचेरे भाई थे। दोनों साइकिल चलाते-चलाते पेड़ के नीचे पहुंचे। यहां पर बिजली का खंभा भी लगा था। दोनों भाइयों ने बिजली का खंभा पकड़ लिया। इस दौरान खंभे में करंट आने से हर्ष पिता मालखान सिंह दायमा उम्र 11 की मृत्यु हो गई, वहीं समर पिता शरद दायमा 11 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही ये सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों ने घायल समर को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद सेे ग्रामीणोें में बिजली कंपनी कोे लेकर जमकर गुस्सा है। ग्रामीणोें का आरोेप है कि बिजली के खंबोें से तार लटक रहे हैैं, लेकिन इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति कई जगह है। ग्रामीणोें ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली कंपनी की लापरवाही कहीं कोई बड़ी घटना न कर दें।

Exit mobile version