सीहोर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में सीहोेर के नगरीय निकायों को टॉप-10 में लाने केे लिए नगरीय निकायों द्वारा कवायद की जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में लगी नगरीय निकायों की टीमों द्वारा किए गए कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अब कलेक्टर ने सभी विकासखंडों केे एमडीएम एवं तहसीलदारोें सहित अन्य अधिकारियोें कोे तैैनात किया है। ये अधिकारी नगरीय निकायोें मेें जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति देेखकर 31 अप्रैल तक कलेक्टर को रिपोर्ट सौैंपेंगे। इसके लिए सभी निकायों के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत जिले की समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 तथा जीएफसी स्टार रेटिंग के सर्वेक्षण के पूर्व जमीनी सत्यापन के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निकायवार दल गठित किए हैं। गठित दलों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं जीएफसी स्टार रेटिंग के जमीनी सत्यापन के लिए फील्ड पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट 31 अप्रैल के पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन कार्य के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर में एसडीएम अमन मिश्रा, डीआईओ संजय जोशी, आवासीय खेलकूद विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी विकास बाघाडे, महिला बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री तथा जिला आयुष अधिकारी नरेंद्र लोधी का संयुक्त दल गठित किया गया है। नगर पालिका परिषद आष्टा के लिए गठित दल में एसडीएम आनंद राजावत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री दीपक चौकसे, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक राजकुमार सगर तथा मत्स्य विभाग के सहायक संचालक दिनेश पाठक को शामिल किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद जावर में तहसीलदार लाखन चौधरी, आरटीओ रितेश तिवारी, श्रम अधिकारी प्रियंका बंशीवाल को, कोठरी के दल में आष्टा तहसीलदार नीलम परसेडिया, एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना, खाद्य विभाग के एएसओ सुनील बोहित को, इछावर के दल में एसडीएम विष्णु यादव, कृषि विभाग के उपसंचालक केके पांडे, सामाजिक न्याय विभाग के सहायक संचालक महेश कुमार यादव, नसरुल्लागंज के दल में तहसीलदार अविनाश सोनानिया, जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार तथा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अशोक श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद रेहटी के दल में नायब तहसीलदार जयपाल उईके, कोलार परियोजना की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल तथा जिला विपणन अधिकारी प्रशांत बामनकर, बुधनी के दल में एसडीएम राधेश्याम बघेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुनील कौरव, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक हिरेंद्र कुशवाहा, पीएचई के कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता को तथा शाहगंज के दल में तहसीलदार अंबर पंथी, पशुपालन विभाग के उपसंचालक एकेएस भदौरिया तथा सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष अरुण मिश्रा को शामिल किया गया है।