Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आईजी अभय सिंह ने थमथपाई सीहोर पुलिस की पीठ

सीहोर। पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल अभय सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में सीहोर पुलिस की वार्षिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ साल भर के कामकाज का लेखा-जोखा देखा। बैठक में गंभीर अपराधों पर नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और विभिन्न जन-जागरूकता अभियानों की समीक्षा की गई। आईजी ने सीहोर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में की गई 83.23 प्रतिशत की रिकॉर्ड बरामदगी को अत्यंत उल्लेखनीय बताते हुए पूरी टीम की सराहना की।
बैठक में कानून-व्यवस्था की स्थिति, कुबेरेश्वर धाम, आंवलीघाट और देवीधाम सलकनपुर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी भ्रमण, बल की उपलब्धता और प्रशासनिक भवनों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। आईजी ने संगठित अपराधों और मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए।
आंकड़ों में सीहोर पुलिस की सफलता
समीक्षा बैठक के दौरान सीहोर पुलिस की वर्ष भर की उपलब्धियों के प्रभावी आंकड़े सामने आए…
रिकॉर्ड बरामदगी: लूट, नकबजनी और चोरी जैसे गंभीर मामलों में पुलिस ने 83.23 प्रतिशत मशरूका बरामद किया। डम्पर चोरी और बड़ी नकबजनी जैसे मामलों को सफलतापूर्वक ट्रेस कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
सजा दिलाने में अव्वल: चिन्हित अपराधों के 10 प्रकरणों में से 9 में सजा 90 प्रतिशत सफलता कराकर पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संगठित अपराध पर प्रहार: तार चोरी, जुआ-सट्टा और एनडीपीएस के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। 19 प्रकरणों में बीएनएस की धारा 111 और 112 के तहत संगठित अपराध की कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन मुस्कान: इस अभियान के तहत पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 245 लापता बालिकाओं को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
वारंटियों की धरपकड़: नाइट कॉम्बिंग गस्त के माध्यम से साल भर में 401 स्थाई वारंटी और 794 गिरफ्तारी वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया गया।
जन-जागरूकता में भी आगे
पुलिस ने केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता में भी मिसाल पेश की है। साल भर में 1562 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से 3.23 लाख से अधिक लोगों को सेफ क्लिक, मैं हूं अभिमन्यु और नशे से दूरी जैसे अभियानों से जोडक़र जागरूक किया गया।
आईजी ने किया प्रेरित
आईजी अभय सिंह ने कुबेरेश्वर धाम और सलकनपुर जैसे बड़े आयोजनों में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के बल की प्रशंसा की। उन्होंने आने वाले वर्ष में भी इसी ऊर्जा और उत्कृष्टता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button