
सीहोर। खिलाड़ियों के लिए हर संभव सहयोग देने वाले बीएसआई क्लब के पूर्व चेयरमैन प्रमोद पटेल काका की स्मृति में गुरुवार से शहर के चर्च मैदान पर सभी खेल संगठनों के तत्वाधान में काका स्मृति लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि स्व. श्री पटेल की स्मृति में होने वाली इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन फुटबाल टीमों को शामिल किया गया है। इसके लिए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया के द्वारा टीमों का चयन किया गया है। इसके अलावा गुरुवार को ही इंदौर के लिए अंतर जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। गत दिनों अंतर जिला स्तरीय फुटबाल टीम के लिए 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। गुरुवार को इसका चयन कर टीम को रवाना भी किया जाएगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम से होने वाली काका स्मृति लीग फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर बॉयज एफसी, सीहोर क्लब एफसी, आरएसआई एफसी, एमजी एफसी, बीएसआई आदि टीमों को शामिल किया गया है। शुभारंभ मैच सीहोर बॉयज एफसी और सीहोर क्लब एफसी के मध्य खेला जाएगा। मैदान पर इन दिनों इंदौर में होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता के साथ फुटबाल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बुधवार को इंदौर में आगामी 15 अक्टूबर को अंतर जिला स्तरीय सीहोर टीम का मैच उज्जैन से होने वाला है। इसके लिए मैदान पर दो दर्जन से अधिक टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है।