नई दिल्ली। विपक्षी दलों के कुनबे INDIA ने अब भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए को तोडने की तैयारी कर ली है। मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित होने वाली INDIA की अहम बैठक में घटक दलों सहित चार और पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये पार्टियां एनडीए की पिछली बैठकों में शामिल होती रही हैं। INDIA की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में दलों के सीट बंटवारे पर अहम चर्चा होगी।
क्या होगा खास
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि एनडीए के 38 दलों वाले गठबंधन में से कुछ पार्टियां हमारे संपर्क में है। चार दल हमारी अगली बैठक में शामिल होंगे। महाराष्ट्र की राजनीति में कांग्रेस की अगुवाई के बारे में हालांकि उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने दावा किया कि INDIA की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा हो सकती है। नीतिश कुमार ने कहा कि वे अपने लिए कुछ नहीं चाहते, लेकिन 2024 के चुनाव के लिए वे ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को साथ लाना चाहते हैं।