
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ विश्व प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को अवकाश के चलते धाम पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां 50 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा कुबेरेश्वर के दर्शन किए, वहीं आज रविवार को भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ से कथा पूर्ण कर लौटे प्रख्यात कथावाचक पंडित राघव मिश्रा ने धाम पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छी सोचए भावना और विचार ही जीवन में सुख शांति का आधार हैं। पंडित मिश्रा ने कहा सत्संग और भजन में दिल लगाना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह मन को पवित्र कर हमें ईश्वर प्राप्ति की ओर ले जाता है। जब तक विचार नकारात्मक रहेंगे, तब तक शांति नहीं मिल सकती। सकारात्मक ऊर्जा के लिए सत्संग अनिवार्य है।
महाकुंभ की तर्ज पर हो रही महोत्सव की तैयारी
फरवरी माह में आयोजित होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर कुबेरेश्वर धाम में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इस आयोजन को महाकुंभ की तर्ज पर भव्य रूप दिया जा रहा है। समिति के सदस्यों का कहना है कि महोत्सव के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अभी से पार्किंगए पेयजल और रुकने की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रतिदिन पहुंच रहे हजारों भक्त
धाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है। विठलेश सेवा समिति के स्वयंसेवक दिन-रात व्यवस्थाओं में जुटे हैं ताकि दूर-दराज से आने वाले किसी भी भक्त को असुविधा न हो।