
सीहोर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव से पहले सीहोर पुलिस द्वारा जिला बल के अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन थाना कोतवाली परिसर में किया गया। इस दौरान आंखों की जांच, ब्लड प्रैशर, शुगर सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों की जांचें की गईं।
सीहोर पुलिस द्वारा जिला बल सीहोर में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की लगातार कानून व्यवस्था एवं आगामी निर्वाचन ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण हेतु कोतवाली परिसर में लायंस क्लब, एजीएस नेत्र अस्पताल एवं जिला अस्पताल के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला बल सीहोर के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों सहित उनके परिजनों का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों एव उनकी टीम द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण, केलोस्ट्रोल परीक्षण, ब्लड टेस्ट, शुगर, लिपिड प्रोफाइलिंग आदि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं अधिकारी-कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य संबंधी उपचार एवं इलाज हेतु उचित परामर्श दिए गए। इस शिविर में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों द्वारा जांचें कराई गई। कुल 275 लोगों का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया, थाना प्रभारी मण्डी पुष्पेंद्र राठोर सहित पुलिस स्टाफ मौजूद उपस्थित रहा।



