पुलिस की कामयाबी: साल 2025 में लूटी गई 84 प्रतिशत संपत्ति बरामद

सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन और सटीक रणनीति के चलते सीहोर पुलिस ने वर्ष 2025 में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने में सफलता हासिल की है। जिले की पुलिस इकाइयों ने न केवल अपराधों के ग्राफ को नीचे गिराया, बल्कि पीडि़तों की चोरी और लूट हुई संपत्ति को वापस दिलाने में भी रिकॉर्ड स्तर पर काम किया है। साल भर में पुलिस ने कुल अपहृत संपत्ति में से 84.35 प्रतिशत की बरामदगी सुनिश्चित की है।
पलिस से प्राप्त जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2025 में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में वर्ष 2024 की तुलना में 13.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चोरी गई संपत्ति बरामद करने के मामले में पुलिस पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक सफल रही। आंकड़ों पर नजर डालें तो डकैती के मामलों में पुलिस ने 100 प्रतिशत बरामदगी की है, जिसमें 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया गया। लूट के मामलों में 96.33 प्रतिशत और चोरी के मामलों में 81.43 प्रतिशत की उल्लेखनीय बरामदगी रही। कुल 7.61 करोड़ की चोरी हुई संपत्ति में से 6.42 करोड़ रुपये का माल पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
इन बड़ी वारदातों का हुआ खुलासा
जिले के विभिन्न थानों ने साल भर बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता के झंडे गाड़े। थाना पार्वती पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर कॉपर लूटने वाले 9 आरोपियों को पकडक़र 1.14 करोड़ का माल बरामद किया। वहीं थाना मंडी ने ग्राम मुस्कुरा में हुई 13 लाख की चोरी और थाना कोतवाली ने 65 लाख के चोरी हुए डंपर को बरामद करने में सफलता पाई। अंतरराज्यीय स्तर पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, जिसमें राजस्थान और गुजरात से चोरी की गई स्कॉर्पियो और डंपर बरामद किए गए।
आष्टा और सिद्धिकगंज पुलिस ने नल-जल योजना के 300 पाइप चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकडक़र 65 लाख का मशरूका जब्त किया। इसी तरह रेहटी पुलिस ने मात्र 3 दिन में 34 लाख की चोरी का पर्दाफाश किया। जावर में 48 लाख और भैरुंदा में 25 लाख के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी का खुलासा करना पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही। बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी के सोलर प्लांट की केबल चोरी और इछावर में एटीएम चोरी के प्रयास सहित 7 नकबजनी की वारदातों को सुलझाकर पुलिस ने अपनी सक्रियता साबित की है।
तकनीकी संसाधनों और टीम वर्क का कमाल
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सफलता प्रभावी गश्त, तकनीकी संसाधनों जैसे सीसीटीवी और सर्विलांस के उपयोग, मजबूत मुखबिर तंत्र और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण संभव हो पाई है। पुलिस ने न केवल चोरों को पकड़ा, बल्कि चोरी का सामान खरीदने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की सभी इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि अपराध नियंत्रण और संपत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए यह सक्रियता आगे भी जारी रहे ताकि आम जनता में सुरक्षा का भाव बना रहे।


