सीहोर। डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा सीहोर जिले के थानेे का औचक निरीक्षण करने केे बाद अब उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियोें को भी निर्देश दिए हैं कि वे थानों में जाकर औचक निरीक्षण करें। इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षणक भोपाल संभाग ग्रामीण जोन इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक सीहोेर मयंक अवस्थी ने सीहोर जिले के जावर थाने सहित अन्य थानोें का औचक निरीक्षण किया एवं स्थितियां देखीं। निरीक्षण के दौरान थानों में कई कमियां भी पाईं गईं, जिसको दुरूस्त करने के निर्देश दिए एवं आगे से ऐेसी लापरवाही न करने की नसीहत भी दी।
पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ग्रामीण जोन इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा गत रात्रि सीहोर के थाना आष्टा एवं जावर का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा थाने के अभिलेखों का परीक्षण कर एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी तथा अधीनस्थ स्टाफ को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु निर्देशित भी किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले के थानों का भ्रमण किया गया। कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत थाना इछावर एवं मंडी थानों का मध्यरात्रि में ही औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारी एव उपस्थित स्टाफ के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी श्री अवस्थी द्वारा दोनों थानों पर रात्रि ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आकस्मिक चेक किया गया। थाने के कार्यों की समीक्षा कर थाना प्रभारियों व स्टॉफ को प्रभावी गश्त करने, चोरी की घटना रोकने, अपराध नियंत्रण एव हवालात में बंदियों पर निगरानी रखने के समुचित निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त करवाने, थाना स्टॉफ को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही अपने मुखबिरों तंत्र से सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।