बाराखंबा मेला को लेकर कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देष
सीहोेर। दीपावली के अगले दिन इछावर क्षेत्र में बाराखंबा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर ग्राम नीलबड़ में आयोजित होने वाले बाराखंबा मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बाराखंबा पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। इसमें जनपद विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं एसपी ने मेले में आने वाले श्रदालुओं के आने-जाने के मार्ग की यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। वाहनों में ओवरलोडिंग न हो इस संबंध में विषेष निर्देष दिए गए। मेले में आने वाले झूलों की चेकिंग कर सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देेष दिए गए। इस दौरान कलेक्टर, एसपी ने मंदिर समिति से चर्चा की एवं उनकी समस्याएं सुनी गई। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चिकित्सा कैंप लगाने एवं आकस्मिक स्थिति में आवश्यक उपचार एवं दवाइयां की व्यवस्था रखने हेतु भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार षुक्ला ने महिला श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु व्यवस्था करने एवं बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने हेतु निर्देश दिए गए। मंदिर प्रांगण में फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकर रखने हेतु निर्देशित किया गया।