
सीहोर। जिले ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ सीहोर उन छह जिलों में शामिल हो गया है जिन्होंने प्रदेश में यह कार्य पूरा किया है।
इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालागुरू के. ने जिले के सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सहित सीहोर जिले की पूरी टीम और मतदाताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले की टीम ने अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह उपलब्धि जिले की मजबूत प्रशासनिक क्षमता और मतदाताओं के सहयोग का परिणाम है। कलेक्टर ने मतदाताओं की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की।
प्रदेश में भी तेज गति से काम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है। सीहोर के अलावा अशोक नगर, नीमच, बैतूल, गुना और मंडला जिलों ने भी एसआईआर का शत-प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। रविवार 30 नवंबर की शाम तक प्रदेश में 5 करोड़ 33 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका था, जो कुल कार्य का लगभग 93 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त 39 अन्य जिलों ने भी 95 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। श्री झा ने कहा कि सीहोर सहित सभी शासकीय सेवकों और नागरिकों के समन्वित प्रयास से यह कार्य निर्धारित समय से पहले ही पूर्णता की ओर है।