1111 बहनों ने राखी बांधकर जताया आभार, बोलीं- ऐसा ही नेतृत्व चाहिए
- भोपाल में भाजपा नेता एवं प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी मित्रमंडली ने किया रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा नेता एवं प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी के नेतृत्व में उनकी मित्रमंडली ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा माता मंदिर स्थित अग्रसेन भवन में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 1111 बहनोें ने राहुल कोठारी को राखी बांधकर जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है तो वहीं उन्होंने कहा है कि हमें भी ऐसा ही नेतृत्व चाहिए, जो हमारे बीच में हो। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों ने राहुल कोठारी को विधानसभा का नेतृत्व दिए जाने की आवाज भी उठाई। इस अवसर पर राहुल कोठारी ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहनों का जो स्नेह और प्यार मिला है, वह आशीर्वाद स्वरूप है। साथ ही महापर्व रक्षाबंधन पर बहनों को स्वस्थ, सुखी और प्रसन्न रहने की ढेरों शुभकामनाएं दी।
बहनों ने पीएम और सीएम का किया आभार व्यक्त-
रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए कटौती करने पर उन्हें धन्यवाद दिया और उनका आभार भी व्यक्त किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सावन माह में गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने, बढ़े हुए बिजली बिल जीरों करने व बेटियों को भर्ती में छूट देने सहित रक्षाबंधन पर मिली अनेकों सौगातों पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास शर्मा, विनोद प्रजापति, निर्भय धाकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।