
रेहटी। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कारपोरेशन यूं तो धांधलियों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस समय इनके वेयर हाउसों में लगातार चोरियों भी हो रही हैं। इसके कारण भी वेयर हाउसों की चर्चाएं हैं। ऐसी ही एक चोरी का खुलासा रेहटी थाना पुलिस ने भी किया है। आरोपियों ने रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमगढ़ा स्थित मां शारदा वेयर हाउस से 115 बोरी गेहूं की चुराई थी। चोरों ने गेहूं चुराने के बाद इनको ठिकाने लगाने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हाथों लग गए। रेहटी थाना पुलिस ने वेयर हाउस चोरी का खुलासा करते हुए तीन में से दो आरोपियों के साथ ही 115 बोरी गेहूं कुल कीमत 2,76,000 (दो लाख छिहत्तर हजार रूपए) एवं आयशर गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।
ससुराल में रहकर किराए पर लिया खेत-
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी श्यामसिंह पिता भूपसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी कतपौन थाना दोराहा जिला सीहोर अपने ससुराल में रहकर खेती कर रहा है। उसने खेती के लिए किराए पर खेत भी लिया। बताया जा रहा है कि वह मूलतः भिंड जिले का रहने वाला है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने पहले वेयर हाउस की रैकी की। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से वेयर हाउस में चोरी की। पुलिस ने चोरों से चोरी हुए गेहूं की 115 बोरी कीमती लगभग 2,76,000 रूपए एवं चोरी में प्रयोग वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, सउनि श्यामलाल वर्मा, जीवनसिंह, जयनारायण, फूलसिंह, दीपक सेन, लवकेश जाट, अभिषेक यादव, विकास नागर, रामूलाल उइके, सुशील साल्वे सायबर सेल सीहोर, नगर रक्षा समिति नितेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।