प्रदेशभर के 150 विशेषज्ञ डॉक्टर साझा करेंगे चिकित्सा जगत की नई तकनीकें

सीहोर। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नित नए बदलावों और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर चर्चा करने के लिए 11 जनवरी को होटल क्रिसेंट में छठवां सीहोर मेडिसिन अपडेट सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक समागम में सीहोर सहित राजगढ़, देवास और शुजालपुर के लगभग 150 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे।
सम्मेलन के दौरान दिल की बीमारियों कार्डियोलॉजी, दिमाग और नसों न्यूरोलॉजी, डायबिटीज, स्त्री रोग और पेट रोगों से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर देश के नामी डॉक्टर अपनी बात रखेंगे। कार्डियोलॉजी में डॉ. राजीव गुप्ता और डॉ. विवेक कान्हारे जैसे विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे, वहीं न्यूरोलॉजी विभाग से डॉ. संदेश खंडेलवाल और डॉ. अंशुल सिंह व्याख्यान देंगे।
इन विशेषज्ञों का रहेगा मार्गदर्शन
डायबिटीज व एंडोक्राइनोलॉजी: डॉ. संदीप जुल्का, डॉ. हर्षा पामनानी और डॉ. उमेश मसंद।
पल्मोनोलॉजी व मेडिसिन: डॉ. लोकेंद्र दवे, डॉ. रमेश भार्गव और डॉ. गोपाल बाटनी।
स्त्री रोग: डॉ. श्रेष्ठा सक्सेना और डॉ. रुखमणी गुलेरिया।
चिकित्सकों के अनुभव का लाभ मरीजों को मिलेगा
आयोजन अध्यक्ष डॉ. हीरा दलोद्रिया ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों के ज्ञान को अपडेट करना है, ताकि उनकी क्लिनिकल प्रैक्टिस और अधिक मजबूत हो सके। आयोजन सचिव डॉ. आरके वर्मा और डॉ. बीके चतुर्वेदी ने बताया कि यह मंच डॉक्टरों के लिए अपने अनुभव साझा करने का एक बड़ा माध्यम बनेगा, जिसका सीधा फायदा भविष्य में क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा।
वैज्ञानिक सचिव डॉ. विवेक सक्सेना के अनुसार कार्यक्रम को व्यावहारिक और उपयोगी बनाने के लिए कई तकनीकी सत्र रखे गए हैं। सम्मेलन को सफल बनाने में डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. संजय मंडलोई और डॉ. अर्चना सोनी सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ चिकित्सक समन्वय कर रहे हैं।

Exit mobile version