
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसारए जिले में इस वर्ष 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य रूप से जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। यह दिवस जनजातीय समाज के नायकों को सम्मानित करने और उनके योगदान को याद करने के लिए समर्पित होगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम भैरूंदा जनपद के ग्राम लाडक़ुई स्थित कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 नवंबर को दोपहर 01 बजे होगी। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में एक रथ यात्रा और पैदल यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा 15 नवंबर को इछावर जनपद के ग्राम नादान से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी और लाडक़ुई के कन्या शिक्षा परिसर पहुंचकर मुख्य समारोह में शामिल होगी।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनजातीय वित्त विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा, ताकि सभी लोग राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन से जुड़ सकें। जिले के सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण दिवस पर उपस्थित होकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया गया है।