
रेहटी। मध्यप्रदेश यादव यदुवंशी समाज का सीहोर जिला सम्मेलन रेहटी के जगदीश पैलेस गार्डन में संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में सीहोर जिले सहित अन्य जिलों से यदुवंशी समाज के लोग शामिल हुए। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हरिसिंह पटेल वाईसाद द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यदुवंशी समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण यदुवंशी, विशिष्ट अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अजीत मंडलोई, उमेश यादव सहित अन्य समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल हुए। यदुवंशी समाज प्रदेश संयोजक कैलाश पटेल, प्रदेश सचिव सुरेश यादव, जिला यदुवंशी समाज अध्यक्ष मोहन यदुवंशी द्वारा जिला पंचायत सदस्य अजीत मंडलोई, उमेश यादव, पत्रकार नरेंद्र यादव, बीके हिंदुस्तानी, प्रमोद यादव, गौरी शंकर यादव सहित सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अनेक लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा धर्मशाला हेतु दो एकड़ भूमि क्रय करने, आर्थिक रूप से कमजोर यदुवंशी समाज के मेधावी योग बच्चों की उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु सहायता राशि, समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, प्रत्येक ग्राम में समाज की समिति गठित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर एक मत होकर चर्चा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन बलराम यादव एडवोकेट द्वारा किया गया। सभी अतिथियों एवं सामाजिक लोगों के कार्यक्रम में पधारने पर जिला अध्यक्ष मोहन यदुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।