
सीहोर। जिले की रेहटी तहसील के ग्राम महोडिय़ा में रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मिले कम मुआवजे से परेशान एक पूरे परिवार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर या तो उनकी मांगें पूरी करने या फिर सामूहिक इच्छामृत्यु की अनुमति देने की गुहार लगाई है। शिवनारायण चंद्रवंशी और देवचरण चंद्रवंशी नामक दो किसान भाइयों ने संयुक्त रूप से यह पत्र तहसीलदार रेहटी के माध्यम से भेजा है।
पत्र के अनुसार किसान भाइयों की ग्राम महोडिय़ा और मोगरा में स्थित कुल 10.50 एकड़ खसरा नंबर 12/2/2, 12/3, 12/1, 12/2/1 जमीन, जिसमें पक्का मकान और ट्यूबवेल भी शामिल है, रेलवे द्वारा अधिग्रहित कर ली गई है। किसानों का आरोप है कि उनकी उपजाऊ जमीन का बाजार मूल्य 65 लाख प्रति एकड़ है, लेकिन उन्हें सिर्फ 8 लाख 62 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया गया है।
खेती ही हमारी आजीविका
किसानों ने पत्र में कहा खेती ही हमारी आजीविका का एकमात्र साधन है। रेलवे द्वारा दी गई मुआवजा राशि से हम एक एकड़ जमीन भी नहीं खरीद पा रहे हैं। पूरी जमीन अधिग्रहित हो जाने और मुआवजा बेहद कम मिलने के कारण हमारे परिवार के भरण-पोषण का भयानक संकट खड़ा हो गया है।
परिवार की प्रमुख मांगें
किसान परिवार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रशासन और रेलवे से निम्नलिखित मांगें पूरी करने की अपील की है कि रेलवे द्वारा उपजाऊ, प्रधानमंत्री सडक़ से लगी हुई और गांव के आसपास ही जमीन दी जाए। यदि जमीन नहीं दी जा सकती तो मुआवजा राशि बाजार मूल्य 65 लाख प्रति एकड़ के बराबर दी जाए। परिवार के दो सदस्यों को रेलवे में नौकरी दी जाए या परिवार के अवयस्कों की देखभाल, पढ़ाई, लिखाई एवं उनके भरण-पोषण की जीवन पर्यंत व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाए। खेत में बने पक्के मकान के बदले पक्का मकान भी बनाकर दिया जाए। जब तक मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनकी जमीनों का अधिग्रहण नहीं किया जाए।
इन सदस्यों ने मांगी इच्छामृत्यु
शिवनारायण चंद्रवंशी पिता विजय सिंह आयु 55 वर्ष
कृष्णा बाई पत्नी शिवनारायण चंद्रवंशी आयु 50 वर्ष
अशोक कुमार पिता शिवनारायण आयु 35 वर्ष
दीपक कुमार पिता शिवनारायण चंद्रवंशी आयु 34 वर्ष
मोनिका बाई पत्नी अशोक कुमार आयु 33 वर्ष
ज्योति बाई पत्नी दीपक कुमार आयु 32 वर्ष
देवांग चंद्रवंशी पिता अशोक कुमार आयु 11 वर्ष
आरव चंद्रवशी पिता अशोक कुमार आयु 7 वर्ष
सारांशी चंद्रवंशी पिता दीपक कुमार आयु 8 वर्ष
धुशाल चंद्रवंशी पिता दीपक कुमार आयु 3 वर्ष
देवचरण चंद्रवंशी पिता विजय सिंह आयु 60 वर्ष
कांता बाई पत्नी देवचरण सिंह आयु 55 वर्ष
अखिलेश कुमार पिता देवचरण सिंह आयु 38 वर्ष
सुषमा बाई पत्नी अखिलेश कुमार आयु 35 वर्ष
धर्मेंद्र कुमार पिता देवचरण सिंह आयु 35 वर्ष
दीपिका बाई पत्नी धर्मेंद्र कुमार आयु 33 वर्ष
आकृति पिता धर्मेंद्र कुमार आयु 10 वर्ष
माही पिता अखिलेश कुमार आयु 16 वर्ष
नैतिक पिता अखिलेश कुमार आयु 12 वर्ष
आदविक पिता धर्मेंद्र कुमार आयु 04 वर्ष
इन्हें भेजी पत्र की कॉपी
इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत स्थानीय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी गई है।