Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 270 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र

नाम निर्देशन के अंतिम दिन 270 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र

सीहोर। नगरीय निकायों के निर्वाचन 2022 के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन 18 जून को जिले के सभी नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 270 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 22 एवं महिलाओं के 26 नामांकन तथा नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 17 एवं महिलाओं के 15 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूषों के 18 एवं महिलाओं के 9, नगर परिषद बुदनी से पुरूषों के 16 एवं महिलाओं के 15, नगर परिषद जावर से पुरूषों के 6 एवं महिलाओं के 14, नगर परिषद कोठरी से पुरूषों के 3 एवं महिलाओं के 5, नगर परिषद शाहगंज से पुरूषों के 17 एवं महिलाओं के 13, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 13 एवं महिलाओं के 12 तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूषों के 29 एवं महिलाओं के 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
प्रेक्षक ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही देखी-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसपीएस सलूजा (सेवानिवृत्त आईएएस) ने सीहोर, इछावर तथा आष्टा के रिटर्निंग कार्यालय का अवलोकन किया तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही देखी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में चल रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकायों के चुनाव की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक श्री सलूजा ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर से नगरीय निकाय चुनाव के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के पश्चात नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा प्रतीक चिन्ह आबंटन में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों तथा शासकीय सेवकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा। प्रेक्षक श्री सलूजा ने मतदान के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों तथा पंचायतों के चुनावों में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान लोगों को मतदान का महत्व बताएं तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रेक्षक श्री सलूजा ने सीहोर में चुनाव के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे स्टॉफ से चुनाव संबंधी सूचनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कन्ट्रोल रूम के भ्रमण के दौरान संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10 geniálních triků pro efektivní vaření a pěstování zeleniny ve vaší zahradě. Získejte nejlepší tipy a triky od odborníků a staňte se skvělým kuchařem a zahradníkem! Tři recepty na kuřecí prsa, Jak vylepšit půdu po cibuli: Co Jak poznat citové zneužívání: nezjevné příznaky toxického partnera, které Tajemství čistých Nejlepší triky pro kuchyni a zahradník: objevte nové recepty, lifestylové tipy a užitečné rady pro vaši zahradu!