कुबेरेश्वर धाम में 3 लाख भक्तों ने ‘एक लोटा जल’ से किया 2026 का स्वागत

सीहोर। साल 2026 की पहली किरण के साथ सीहोर की धरा शिवमय हो गई। जहां एक ओर दुनिया आधुनिक चकाचौंध में नए साल का जश्न मना रही थी, वहीं चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में लाखों शीश बाबा के चरणों में झुके थे। कड़ाके की ठंड के बीच करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अभिषेक कर नए साल की मंगल कामना की।
दोपहर में भक्तों के बीच पहुंचे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने संबोधन में कहा कि ष्हर समस्या का हल, एक लोटा जल। उन्होंने शिव भक्ति की महिमा बताते हुए कहा कि कलियुग में भगवान शिव की भक्ति ही संकटों से सुरक्षा का एकमात्र मार्ग है। उन्होंने जोर दिया कि कठिन समय भक्त की परीक्षा होता हैए और जो श्रद्धा बनाए रखता है, वही आध्यात्मिक उन्नति पाता है। नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर समिति द्वारा विशाल स्तर पर प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर समिति के पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से देर रात तक श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे व्यापक इंतजाम
भीड़ को देखते हुए प्रशासन और विठ्ठलेश सेवा समिति ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। परिसर में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और भारी पुलिस बल के साथ स्वयंसेवकों की तैनाती रही। तडक़े से ही लंबी कतारों में लगे भक्तों ने बाबा का अभिषेक और महाआरती कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

Exit mobile version