मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सीहोर, रेहटी सहित जिलेभर से 375 यात्री जगन्नाथ पुरी रवाना
यात्रा से पहले किया फूल-माला पहनाकर स्वागत, रेहटी से बस द्वारा सीहोर पहुुंचे तीर्थ यात्री

सीहोर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सोमवार को रेहटी, सीहोर सहित जिलेभर के 375 तीर्थ यात्री जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना हुए। यात्रा पर जाने से पहले उनका भव्य स्वागत, सत्कार किया गया। रेहटी के करीब 35 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित नगर परिषद के पार्षदों, सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में फूल-माला पहनाकर बस द्वारा सीहोर के लिए रवाना किया गया। इधर सीहोर स्थित मंडी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित पार्षदों एवं सीएमओ की उपस्थिति में सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत-सत्कार हुआ। इसमें सीहोर के भी 35 तीर्थयात्री शामिल रहे। इसके बाद सभी तीर्थयात्रियों को पवित्र तीर्थ स्थल जगन्नापुरी के लिए रवाना किया गया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही तीर्थ दर्शन योजना कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी। इसके दोबारा शुरू होने पर अब तीर्थ यात्रियों को देव स्थानों के दर्शन के लिए ले जाने का सिलसिला शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में बहुत उत्साह देखा गया। यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आने वाले भी काफी उत्साहित थे। यात्रा करने वाले यात्री का कहना था कि उनके द्वारा फार्म भरा गया था फिर इस यात्रा में उनका नाम आया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना हम जैसे वृद्ध लोगों के लिए काफी राहत देने वाली यात्रा है।